विदेशी बाजारों में गिरावट तथा ऊंचे भाव पर मांग नहीं होने से तेल तिलहन कीमतों में हानि

By भाषा | Updated: January 22, 2021 18:03 IST2021-01-22T18:03:42+5:302021-01-22T18:03:42+5:30

Oil oilseed prices loss due to fall in foreign markets and lack of demand at high prices | विदेशी बाजारों में गिरावट तथा ऊंचे भाव पर मांग नहीं होने से तेल तिलहन कीमतों में हानि

विदेशी बाजारों में गिरावट तथा ऊंचे भाव पर मांग नहीं होने से तेल तिलहन कीमतों में हानि

नयी दिल्ली, 22 जनवरी विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, सोयाबीन, सीपीओ सहित सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख रहा और भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

तेल उद्योग के जानकार सूत्रों के अनुसार शिकागो और मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट रही जिससे स्थानीय बाजार में तेल तिलहन कीमतों प्रभावित हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से तेल तिलहन कीमतों में चौतरफा गिरावट का रुख रहा।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,025 - 6,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,490- 5,555 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,180 - 2,240 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,850 -2,000 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,980 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,700 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,350 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,900 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,850 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil oilseed prices loss due to fall in foreign markets and lack of demand at high prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे