ओडिशा सरकार ने ओआरईडीए से सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन के लिए कदम उठाने को कहा

By भाषा | Updated: August 22, 2021 10:58 IST2021-08-22T10:58:16+5:302021-08-22T10:58:16+5:30

Odisha government asks OREDA to take steps to promote solar energy | ओडिशा सरकार ने ओआरईडीए से सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन के लिए कदम उठाने को कहा

ओडिशा सरकार ने ओआरईडीए से सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन के लिए कदम उठाने को कहा

ओडिशा सरकार ने अपने नवीनकरणीय ऊर्जा विभाग से राज्य में सौर ऊर्जा के घरेलू इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक लागत-दक्ष प्रोत्साहन योजना लाने को कहा है। मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने ओडिशा की नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ओआरईडीए) से इस हरित ऊर्जा के निजी इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने की संभावना तलाशने को कहा है। एक वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे सौर आधारित कृषि उपकरणों, वॉटर हीटर, लाइट और हरित ऊर्जा उपकरणों को लोकप्रिय बनाने के लिए काम करें। शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, इस बैठक में शीत भंडारण, पेयजल, मिलेट प्रसंस्करण, रस्सी बनाने आदि के क्षेत्रों में नई सौर प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचार-विमर्श हुआ। ओआरईडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धनंजय स्वैन ने कहा कि जुलाई तक एजेंसी ने चार लाख नवीकरण ऊर्जा स्थापनाएं की हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी अबतक हर साल 30 टन से अधिक कॉर्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन में कमी लाने में सफल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government asks OREDA to take steps to promote solar energy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :OREDA