नायका का आईपीओ बृहस्पतिवार को खुलेगा, कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर तय
By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:45 IST2021-10-22T23:45:45+5:302021-10-22T23:45:45+5:30

नायका का आईपीओ बृहस्पतिवार को खुलेगा, कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर तय
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर सौंदर्य और देखभाल से जुड़े उत्पाद नायका के लिये ऑनलाइन मार्केटप्लेस चलाने वाली, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 28 नवंबर को आएगा। आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
विवरण पुस्तिका के अनुसार आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिये आवेदन एक नवंबर तक दिये जा सकेंगे।
आईपीओ में 630 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 4.19 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
कंपनी को आईपीओ के लिए 11 अक्टूबर को सेबी की मंजूरी मिली थी।
कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।