नुवोको विस्टास ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: August 7, 2021 13:40 IST2021-08-07T13:40:54+5:302021-08-07T13:40:54+5:30

नुवोको विस्टास ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, सात अगस्त सीमेंट विनिर्माता नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निरमा समूह की कंपनी का आईपीओ सोमवार को खुल रहा है।
बीएसई की वेबसाइट पर शुक्रवार को डाली गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने 570 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 2.63 करोड़ इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को आवंटित करने का फैसला किया है।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एक्सिस एमएफ, मिराई एमएफ, फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ, प्रेमजी इन्वेस्ट तथा एसबीआई पेंशन फंड जैसे घरेलू निवेशकों ने एंकर निवेशक के रूप में कंपनी के शेयर हासिल किए।
इसके अलावा कई विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों- एपीजी एएम, सीआई फंड्स, टीटी इंटरनेशनल, कार्मिगनैक तथा वेल्स कैपिटल ने भी इसमें भाग लिया।
कंपनी के आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक नियोगी एंटरप्राइज 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएगी।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ नौ अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।