बीते वित्त वर्ष में म्यूचुअल फंड उद्योग के फोलियो की संख्या 81.19 लाख बढ़ी

By भाषा | Updated: April 25, 2021 11:27 IST2021-04-25T11:27:18+5:302021-04-25T11:27:18+5:30

Number of folios of mutual fund industry increased by 81.19 lakhs in the last financial year | बीते वित्त वर्ष में म्यूचुअल फंड उद्योग के फोलियो की संख्या 81.19 लाख बढ़ी

बीते वित्त वर्ष में म्यूचुअल फंड उद्योग के फोलियो की संख्या 81.19 लाख बढ़ी

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल म्यूचुअल फंड उद्योग ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े। इस तरह म्यूचुअल फंड इकाइयों के फोलियो का कुल आंकड़ा 9.78 करोड़ पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में भी म्यूचुअल फंड उद्योग के फोलियो में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

उद्योग ने वित्त वर्ष 2019-20 में 72.89 लाख फोलियो जोड़े थे।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के निदेशक प्रबंधक शोध कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा, ‘‘निवेशक अब दीर्घावधि के साथ लघु अवधि के वित्तीय लक्ष्यों के लिए म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूक हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि निवेशक जागरूकता कार्यक्रम, म्यूचुअल फंड कंपनियों, वित्तीय सलाहकारों तथा वितरकों द्वारा निवेशकों किए गए जमीनी कार्यों से म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।

फोलियो व्यक्तिगत निवेशकों को दी गई संख्या होती है। एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं।

आंकड़ों के अनुसार, 43 म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की संख्या मार्च, 2021 के अंत तक बढ़कर 9,78,65,529 हो गई। मार्च, 2020 के अंत तक यह 8,97,46,051 थी। इस तरह फोलियो की संख्या में 81.19 लाख की बढ़ोतरी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of folios of mutual fund industry increased by 81.19 lakhs in the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे