एनटीपीसी की ओड़िशा में दर्लीपली बिजलीघर की दूसरी इकाई चालू

By भाषा | Published: September 1, 2021 05:06 PM2021-09-01T17:06:50+5:302021-09-01T17:06:50+5:30

NTPC's second unit of Darlipali power station commissioned in Odisha | एनटीपीसी की ओड़िशा में दर्लीपली बिजलीघर की दूसरी इकाई चालू

एनटीपीसी की ओड़िशा में दर्लीपली बिजलीघर की दूसरी इकाई चालू

केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी के ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले में दर्लीपली तापीय बिजलीघर की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है। एनटीपीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ओड़िशा को इस बिजली संयंत्र से उत्पादित बिजली का 50 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। जबकि शेष बिजली बिहार, झारखंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल को बेची जाएगी। एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक एस के सत्या ने कहा कि इस इकाई का परीक्षण कार्य 21 जुलाई में पूरा हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘एनटीपीसी का ओड़िशा स्थित बिजलीघर दर्लीपली चरण-1 (800-800 मेगावाट की दो इकाइयां) का वाणिज्यिक परिचालन एक सितंबर, 2021 को मध्य रात्रि से शुरू हो गया।’’ कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसके साथ एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की बिजली उत्पादन क्षमता क्रमश: 53,225 मेगावाट और 66,650 मेगावाट हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC's second unit of Darlipali power station commissioned in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NTPC