एनटीपीसी ने एनटीईसीएल में समुद्री पानी से तैयार पेय जल बेचने के लिये रूचि पत्र आमंत्रित किया

By भाषा | Updated: April 26, 2021 19:24 IST2021-04-26T19:24:46+5:302021-04-26T19:24:46+5:30

NTPC invites letter of interest to sell seawater prepared drinking water at NTECL | एनटीपीसी ने एनटीईसीएल में समुद्री पानी से तैयार पेय जल बेचने के लिये रूचि पत्र आमंत्रित किया

एनटीपीसी ने एनटीईसीएल में समुद्री पानी से तैयार पेय जल बेचने के लिये रूचि पत्र आमंत्रित किया

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने तमिलनाडु में अपनी संयुक्त उद्यम परियोजना एनटीईसीएल वल्लुर में समुद्र के पानी से नमक की मात्रा हटाकर पीने योग्य बनाये गये पानी ‘डिसैलिनेटेड वाटर’ को बेचने के लिये रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये हैं।

एनटीईसीएल, एनटीपीसी और तमिलनाडु उत्पादन और वितरण कंपनी लि. (टैनजेडको) की संयुक्त उद्यम है। इसमें दोनों की हिस्सेदारी 50:50 प्रतिश है।

वल्लुर तापीय बिजली घर की क्षमता 1500 मेगावाट (500-500 मेगावाट की तीन इकाइयां) है। यह एनटीईसीएल की एकमात्र बिजली संयंत्र है, जो तमिलनाडु के वल्लुर में स्थित है।

इस महीने की शुरूआत में जारी रूचि पत्र दस्तावेज के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी कंपनियों/उनके समूह/संबद्ध/प्रतिनिधि इकाइयों से एनटीईसीएल वल्लुर संयंत्र में उत्पादित ‘डिसैलिनेटेड मिनरल’ पानी की बिक्री के लिये रूचि पत्र आमंत्रित कर रही है।’’

दस्तावेज के अनुसार रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2021 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC invites letter of interest to sell seawater prepared drinking water at NTECL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे