एनटीपीसी समूह का बिजली उत्पादन 2020-21 में 314 अरब यूनिट रहा

By भाषा | Updated: April 1, 2021 23:29 IST2021-04-01T23:29:24+5:302021-04-01T23:29:24+5:30

NTPC Group's power generation stood at 314 billion units in 2020-21 | एनटीपीसी समूह का बिजली उत्पादन 2020-21 में 314 अरब यूनिट रहा

एनटीपीसी समूह का बिजली उत्पादन 2020-21 में 314 अरब यूनिट रहा

नयी दिल्ली, एक अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका बिजली उत्पादन 2020-21 में इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 8.2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 314 अरब यूनिट रहा। किसी एक वित्त वर्ष में कंपनी का अब तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी का बिजली उत्पादन 2020-21 में 314 अरब यूनिट रहा जो अब तक का सर्वाधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले यह 8.2 प्रतिशत अधिक है।’’

एकल आधार पर एनटीपीसी ने 2020-21 में 270.9 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत अधिक है।

एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 2020-21 में 5.96 प्रतिशत बढ़कर 65,810 मेगावाट पहुंच गयी। कंपनी ने 2020-21 में 4,160 मेगावाट का इजाफा किया। एकल आधार पर एनटीपीसी की क्षमता 4.03 प्रतिशत बढ़कर 52,385 मेगावाट रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC Group's power generation stood at 314 billion units in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे