एनटीपीसी ने आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की

By भाषा | Updated: October 22, 2021 19:19 IST2021-10-22T19:19:51+5:302021-10-22T19:19:51+5:30

NTPC floats tender for purchase of imported coal | एनटीपीसी ने आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की

एनटीपीसी ने आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 10 लाख टन आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की है। देश भर में बिजली घरों में कोयले की मौजूदा कमी के बीच दो साल से अधिक समय के बाद कंपनी ने आयातित कोयले की खरीद के लिये निविदा जारी की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने आखिरी बार अगस्त, 2019 में आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की थी।

एनटीपीसी के वेब पोर्टल पर उपलब्ध निविदा दस्तावेज के अनुसार इस निविदा के तहत प्राप्त कोयले का उपयोग कंपनी के विभिन्न संयंत्रों में किया जाएगा।

देश में तापीय बिजली घरों में कोयले की कमी को देखते हुए यह निविदा महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा, कंपनी ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा दस लाख टन आयातित कोयले की खरीद के लिए एक और निविदा सूचीबद्ध की है। इसके लिए अंतिम तिथि एक नवंबर है।

दोनों निविदाओं की बोलियां दो नवंबर, 2021 को खोली जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC floats tender for purchase of imported coal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे