एनएसपीसीएल ने एनटीपीसी को दूसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान किया
By भाषा | Updated: December 30, 2021 18:11 IST2021-12-30T18:11:18+5:302021-12-30T18:11:18+5:30

एनएसपीसीएल ने एनटीपीसी को दूसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान किया
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी और भारतीय इस्पात प्राधिकरण लि. (सेल) के संयुक्त उद्यम एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) ने एनटीपीसी के 50 प्रतिशत हिस्से के लिए 2021-22 में उसे 45 करोड़ रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान किया।
कंपनी की ओर से जारी बयान में यह कहा गया।
एनएसपीसीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबाशीष चट्टोपाध्याय ने एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को बुधवार को 45 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
एनएसपीसीएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए सेल को भी अंतरिम लाभांश का भुगतान किया गया।
संयुक्त उद्यम कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये प्रवर्तकों को 150 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।