बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को मिला 4672.55 करोड़ रुपये का आवंटन

By भाषा | Updated: February 5, 2021 21:38 IST2021-02-05T21:38:42+5:302021-02-05T21:38:42+5:30

North Western Railway gets allocation of Rs 4672.55 crore in the budget | बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को मिला 4672.55 करोड़ रुपये का आवंटन

बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को मिला 4672.55 करोड़ रुपये का आवंटन

जयपुर, पांच फरवरी आम बजट 2021-22 में उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न मदों में 4672.55 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी और कहा कि यह बजट भविष्य के लिये आत्मनिर्भर भारत की ओर महत्वपूर्ण कदम है।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट पेश किया था।

आनंद प्रकाश ने कहा कि आम बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न कार्यों के लिये बजट का आंवटन किया गया है। वर्ष 2021-22 के बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे का पूंजी परिव्यय 4672.55 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। इस बजट में भौतिक व वित्तीय पूंजी और अवसंरचना पर ध्यान केन्द्रीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह बजट आंकाक्षी भारत के लिए समावेशी विकास लाने वाला है। इसका उद्देश्य मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना है। इससे नव प्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसमें सरकार का उद्देश्य ‘‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन’’ की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करना है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए इस बजट में नई लाइनों तथा संरक्षा पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया हैं। यात्री सुविधाओं के लिये 462.58 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार संरक्षा के तहत ट्रैक नवीनीकरण के लिये 500 करोड़ रुपये तथा रोड ओवर ब्रिज तथा रोड अण्डर ब्रिज के लिये 334.51 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।

इसी तरह नई लाइन के लिये 316.76 करोड़, आमान परिवर्तन के लिये 80 करोड़ रुपये तथा दोहरीकरण के लिये 225 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Western Railway gets allocation of Rs 4672.55 crore in the budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे