उत्तर-मध्य रेलवे का जून, 2022 तक पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य

By भाषा | Updated: October 9, 2021 17:24 IST2021-10-09T17:24:44+5:302021-10-09T17:24:44+5:30

North-Central Railway aims for complete electrification by June 2022 | उत्तर-मध्य रेलवे का जून, 2022 तक पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य

उत्तर-मध्य रेलवे का जून, 2022 तक पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य

प्रयागराज, नौ अक्टूबर उत्तर मध्य रेलवे ने जून, 2022 तक अपने रेलमार्ग का पूरी तरह से विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है।

उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल-सितंबर, 2021 में कुल 238 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया। यहां सूबेदारगंज में उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे का कुल 6,150 किलोमीटर ट्रैक विद्युतीकृत किया जा चुका है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उत्तर-मध्य रेलवे के माल लदान निष्पादन के बारे में प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान माल लदान 45 लाख टन रहा, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 39.6 लाख टन था।

उन्होंने बताया कि बीती तिमाही में माल भाड़े से आय 9.6 प्रतिशत बढ़कर 453.24 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 413.6 करोड़ रुपये था।

सवारी ट्रेनों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना का प्रकोप घटने के साथ उत्तर-मध्य रेलवे में लगभग 96 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रतिबद्ध ढुलाई गलियारे में न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा खंड पर 7,000 से अधिक मालगाड़ियां चलाई जा चुकी हैं।’’

उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक विभिन्न स्थानों पर 11.03 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। वर्ष 2021-22 में सितंबर तक 67 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जोकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के 60 लाख यूनिट उत्पादन से 12 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया, ‘‘उत्तर-मध्य रेलवे ने 2021-22 के लिए 1.3 करोड़ यूनिट सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है जिससे लगभग पांच करोड़ रुपये की बचत होगी और 11,000 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North-Central Railway aims for complete electrification by June 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे