गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28% बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: October 15, 2019 06:03 PM2019-10-15T18:03:52+5:302019-10-15T18:03:52+5:30

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक , गैर - जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 39.3 प्रतिशत बढ़कर 20,145.46 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में इन कंपनियों की प्रीमियम से आय 14,463.60 करोड़ रुपये थी।

Non-life insurers' income from premium increased 28% to Rs 24,563 crore in September | गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28% बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये

गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28% बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये

Highlightsकंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल - सितंबर 2019-20 के दौरान प्रीमियम से आय 17.23 प्रतिशत बढ़कर 95,978.99 करोड़ रुपये हो गयी।

गैर - जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28.3 प्रतिशत बढ़कर 24,563.24 करोड़ रुपये हो गई। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है। इन कंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी।

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक , गैर - जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 39.3 प्रतिशत बढ़कर 20,145.46 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में इन कंपनियों की प्रीमियम से आय 14,463.60 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र की सात एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय सितंबर में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 1,115.75 करोड़ रुपये हो गयी। इसके मुकाबले 2018 में इसी महीने यह आंकड़ा 917.38 करोड़ रुपये था। सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली - भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी की प्रीमियम से आय 12.2 प्रतिशत गिरकर 3,302.02 करोड़ रुपये रह गई , जो कि सितंबर 2018 में 3,760.67 करोड़ रुपये थी।

इसी प्रकार , गैर - जीवन बीमा कंपनियों की चालू वित्त वर्ष में अप्रैल - सितंबर 2019-20 के दौरान प्रीमियम से आय 17.23 प्रतिशत बढ़कर 95,978.99 करोड़ रुपये हो गयी। समीक्षाधीन अवधि में 25 सामान्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय 16.84 प्रतिशत बढ़कर 82,802.51 करोड़ रुपये हो गई जबकि सात स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने 6,096.98 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया। सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली दोनों कंपनियों की अप्रैल - सितंबर 2019-20 में प्रीमियम से आय 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7,079.50 करोड़ रुपये रही। 

Web Title: Non-life insurers' income from premium increased 28% to Rs 24,563 crore in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे