Noida Metro Rail Corporation UPI: झंझट खत्म, टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं तो यूपीआई से खरीद कर यात्रा कीजिए, जानें प्रोसेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2023 01:59 PM2023-08-17T13:59:57+5:302023-08-17T14:01:18+5:30

Noida Metro Rail Corporation UPI: अधिकारी ने कहा, “नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट खरीदने के लिए यूपीआई सुविधा अब शुरू हो गई है।”

Noida Metro Rail Corporation UPI hassle is over, if you do not have money to buy tickets, then travel by buying from UPI, know process 21 stations 29-7 kilometer long line | Noida Metro Rail Corporation UPI: झंझट खत्म, टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं तो यूपीआई से खरीद कर यात्रा कीजिए, जानें प्रोसेस

file photo

Highlights29.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर 21 स्टेशन पड़ते हैं। एक्वा लाइन गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहरों को जोड़ती है।ग्राहक सेवा केंद्र पर एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड का उपयोग सामान्य रूप से जारी रहेगा।

Noida Metro Rail Corporation UPI: नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले जिन यात्रियों के पास टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, वे अब रेल नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर यूपीआई भुगतान सुविधा का उपयोग करके परेशानी से बच सकते हैं।

नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान सुविधा की शुरुआत की। एनएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, “नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट खरीदने के लिए यूपीआई सुविधा अब शुरू हो गई है।”

अधिकारी ने कहा कि काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए नकद, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या स्टेशनों पर ग्राहक सेवा केंद्र पर एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड का उपयोग सामान्य रूप से जारी रहेगा। नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहरों को जोड़ती है। 29.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर 21 स्टेशन पड़ते हैं। 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का राजस्व 41 प्रतिशत बढ़कर 400 करोड़ रुपये

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में राजस्व सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 400 करोड़ रुपये रहा। भारती समूह की गैर-सूचीबद्ध कंपनी ने वास्तविक संख्या का खुलासा किए बिना कहा कि उसका लाभ सालाना आधार पर 143 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ ऐसा पहली बार हुआ है जब बैंक का राजस्व पहली तिमाही में 400 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक का लाभ सालाना आधार पर 143 प्रतिशत बढ़ा।’’ एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘ पहली बार हमारा राजस्व 400 करोड़ रुपये रहा। ’’

Web Title: Noida Metro Rail Corporation UPI hassle is over, if you do not have money to buy tickets, then travel by buying from UPI, know process 21 stations 29-7 kilometer long line

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे