आईपीओ लाने की जल्दी नहीं, सही वक्त पर लाएंगे सार्वजनिक निर्गम: फोनेपे सीईओ

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:24 PM2021-09-02T19:24:13+5:302021-09-02T19:24:13+5:30

No hurry to bring IPO, will bring public issue at the right time: PhonePe CEO | आईपीओ लाने की जल्दी नहीं, सही वक्त पर लाएंगे सार्वजनिक निर्गम: फोनेपे सीईओ

आईपीओ लाने की जल्दी नहीं, सही वक्त पर लाएंगे सार्वजनिक निर्गम: फोनेपे सीईओ

भुगतान सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी फोनपे ने कहा है कि उसे अपना आईपीओ लाने की कोई जल्दी नहीं है और कंपनी के लिए ‘‘जब सही वक्त होगा’’ तब वह प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम लायेगी। गौरतलब है कि फोनपे की प्रतिद्वंद्वी पेटीएम सहित कई भारतीय इंटरनेट कंपनियां आने वाले महीनों में आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। फोनपे के सीईओ समीर निगम ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जहां तक वित्तीय सेवाओं की बात है तो कंपनी ने अभी ‘‘महज शुरुआत’’ की है और वह बीमा जैसे कई क्षेत्रों में संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम आईपीओ लाने के लिए जल्दी में कभी नहीं रहे हैं। मुझे लगता है कि कंपनी एक क्षेत्र में है, जहां पहले ही भारी विनियमन है और हम वित्तीय सेवाओं में गहराई से पैठ बना रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सही उत्तर यह है कि फोनपे किसी दिन सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी बन जाएगी ... मैं आईपीओ की पक्की तारीख नहीं बता सकता हूं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी आईपीओ के बारे में तब सोचेगी ‘‘जब यह समझ में आएगा कि इसके लिए कोई एक वजह है।’’ निगम ने कहा, ‘‘बाजार चक्रीय हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी ठोस कंपनियां हमेशा एक बाजार खोज लेती हैं... क्या मुझे आईपीओ हाथ से चला जाने का डर है, फिलहाल प्रशासनिक पक्ष के अलावा इसकी कोई वजह नहीं। जब भी लोग मुझसे पूछते हैं, मैं हमेशा यही कहता रहूंगा कि जब कोई प्रतियोगी सूचीबद्ध होता है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।’’ जोमैटो ने जुलाई में दलाल स्ट्रीट पर एक शानदार शुरुआत की थी, जिसके शेयर 76 रुपये के निर्गम मूल्य के लगभग 53 फीसदी बढ़ गए थे और इसका बाजार मूल्यांकन एक लाख करोड़ रुपये के पार हो गया था। हाल ही में कारट्रेड ने भी शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की। इस समय कई इंटरनेट आधारित कंपनी अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं, जिनमें नयका, पेटीएम, पॉलिसीबाजार और ड्रूम शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No hurry to bring IPO, will bring public issue at the right time: PhonePe CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PhonePe