Nitin Gadkari NHAI-NHIDCL: तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का खाका बनाएं, मंत्री गडकरी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, देरी होने पर करेंगे कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2023 06:55 PM2023-09-04T18:55:54+5:302023-09-04T18:57:01+5:30

Nitin Gadkari NHAI-NHIDCL: केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रदर्शन के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एंड अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद ये निर्देश जारी किए।

Nitin Gadkari NHAI-NHIDCL Prepare blueprint projects worth Rs 3 lakh crore Minister Nitin Gadkari instructs officials will take action if there delay | Nitin Gadkari NHAI-NHIDCL: तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का खाका बनाएं, मंत्री गडकरी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, देरी होने पर करेंगे कार्रवाई

file photo

Highlightsतीन लाख करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं का रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है।राष्ट्रीय राजमार्ग एंड अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद ये निर्देश जारी किए।हाइब्रिड एन्युटी (एचएएम) आधार पर दो से तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं तुरंत लाने का निर्देश दिया।

नई दिल्लीः सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल सहित अपने मंत्रालय के अधिकारियों को तत्काल कार्यान्वयन के लिए तीन लाख करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं का रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है।

मंत्री ने अधिकारियों को परियोजनाओं के कार्यान्वयन और उनसे संबंधित मुद्दों से निपटने में किसी भी तरह की देरी होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रदर्शन के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एंड अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद ये निर्देश जारी किए।

गडकरी ने अधिकारियों से एक दूसरे के साथ घनिष्ठ समन्वय व सहयोग बनाए रखते हुए भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव तैयार करने और निर्माण, परिचालन और स्थानांतरण (बीओटी) तथा हाइब्रिड एन्युटी (एचएएम) आधार पर दो से तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं तुरंत लाने का निर्देश दिया।

मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं को मंजूरी दें और उन्हें तुरंत शुरू करने का प्रयास करें ताकि वार्षिक योजना जिसमें एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल और मंत्रालय की परियोजनाएं शामिल हैं उन पर कम बोझ पड़े। गडकरी ने कहा, ‘‘अगर काम नहीं किया गया तो मैं कार्रवाई करूंगा।’’

उन्होंने अधिकारियों से परियोजना को पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से शुरू करने को भी कहा। अधिकारियों द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए गडकरी ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारियों तथा परियोजना निदेशकों को भी अपने स्तर पर परियोजना से संबंधित मुद्दों को निपटाने के प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ सोशल मीडिया बहुत सक्रिय है। अगर आप इनसे(मुद्दों से) ठीक ने नहीं निपटेंगे तो यह मीडिया तक पहुंच जाएगा...मैं नोटिस भेजूंगा कि यह (छपा) हुआ है...’’ मंत्री ने अधिकारियों से पुरानी वार्षिक योजना की परियोजनाओं की प्रगति के बारे में भी सवाल किया। पुरानी वार्षिक योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का मूल्य करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये है।

Web Title: Nitin Gadkari NHAI-NHIDCL Prepare blueprint projects worth Rs 3 lakh crore Minister Nitin Gadkari instructs officials will take action if there delay

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे