Game Theory: गेम थ्योरी ने स्पोर्ट्स एनालिटिक्स स्टार्टअप मैचडे.एआई का अधिग्रहण किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2023 12:35 PM2023-11-09T12:35:27+5:302023-11-09T12:36:22+5:30

Game Theory: गेम थ्योरी जेरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामथ की रेनमैटर कैपिटल द्वारा समर्थित है। पिछले महीने इसने निवेशकों से 20 लाख अमरीकी डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) जुटाए थे।

Nithin Kamath's Rainmatter-backed Game Theory acquires sports analytics startup Matchday-ai TO BOOST AI CAPABILITIES | Game Theory: गेम थ्योरी ने स्पोर्ट्स एनालिटिक्स स्टार्टअप मैचडे.एआई का अधिग्रहण किया

सांकेतिक फोटो

Highlightsगेम थ्योरी का पहला अधिग्रहण है।नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। गेम थ्योरी अब इस प्रौद्योगिकी को लोगों तक पहुंचाएगी।

Game Theory: खेल प्रौद्योगिकी से जुड़े मंच गेम थ्योरी ने स्पोर्ट्स एनालिटिक्स स्टार्टअप मैचडे.एआई का अधिग्रहण कर लिया है। गेम थ्योरी जेरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामथ की रेनमैटर कैपिटल द्वारा समर्थित है। पिछले महीने इसने निवेशकों से 20 लाख अमरीकी डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) जुटाए थे।

यह गेम थ्योरी का पहला अधिग्रहण है और उसकी गेमिंग क्षेत्र में नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। गेम थ्योरी के संस्थापक सुदीप कुलकर्णी ने कहा कि मैचडे ने अविश्वसनीय कंप्यूटर विजन प्रौद्योगिकी विकसित की है। उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया के शीर्ष एथलीटों ने अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद के लिए इसका इस्तेमाल किया है।

गेम थ्योरी अब इस प्रौद्योगिकी को लोगों तक पहुंचाएगी।’’ मैचडे.एआई के सह-संस्थापक गणेश यापारला तथा हर्ष वर्धन कोमन्ना ने कहा, “ हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि एक साथ काम करने से हमें अपने साझा दृष्टिकोण को साकार करने का बेहतरीन मौका मिला है।’’ 

Web Title: Nithin Kamath's Rainmatter-backed Game Theory acquires sports analytics startup Matchday-ai TO BOOST AI CAPABILITIES

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे