एनआईआईएफएल, मणिपाल हॉस्पिटल्स में 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
By भाषा | Updated: April 1, 2021 23:27 IST2021-04-01T23:27:31+5:302021-04-01T23:27:31+5:30

एनआईआईएफएल, मणिपाल हॉस्पिटल्स में 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
नयी दिल्ली, एक अप्रैल नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड (एनआईआईएफएल) ने बृहस्पतिवार को मणिपाल हॉस्पिटल्स में अपने प्रत्यक्ष निजी इक्विटी फंड, स्ट्रैटेजिक अपर्चुनिटीज फंड के माध्यम से 2,100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी- मणिपाल हॉस्पिटल्स अपने अगले चरण के विकास के रास्ते पर अग्रसर है।
इस अस्पताल श्रृंखला के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस निवेश के लिए, एनआईआईएफएल को मणिपाल हॉस्पिटल्स में अल्पांश भागीदारी मिलेगी क्योंकि मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के अध्यक्ष, रंजन पई कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का एक छोटा सा हिस्सा बेच रहे हैं।
एनआईआईएफएल और मणिपाल हॉस्पिटल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह निवेश भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कोष के पहले निवेश को चिह्नित करता है। यह मणिपाल अस्पतालों की विकास यात्रा को समर्थन करेगा ताकि वह भारत का सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखला बने।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।