Stock market today: कमजोर वैश्विक मार्केट के बावजूद मिड, स्मॉलकैप में बढ़त, निफ्टी 22,484, सेंसेक्स 74,119.39 पर उछला

By आकाश चौरसिया | Published: March 7, 2024 04:12 PM2024-03-07T16:12:02+5:302024-03-07T16:14:47+5:30

Stock market today: घरेलू बाजार में निफ्टी 50 और सेंसेक्स आज स्थिर रहा, दूसरी ओर वैश्विक मार्केट में उथल-पुथल के बावजूद स्माॉलकैप और मिडकैप में काफी दिनों बाद बढ़त देखने को मिली। 

Nifty rises to 22,484 Sensex rises to 74,119.39 despite weak global market | Stock market today: कमजोर वैश्विक मार्केट के बावजूद मिड, स्मॉलकैप में बढ़त, निफ्टी 22,484, सेंसेक्स 74,119.39 पर उछला

फाइल फोटो

HighlightsStock market today: घरेलू बाजार में निफ्टी 50 और सेंसेक्स आज स्थिर रहाStock market today: दूसरी ओर वैश्विक मार्केट में उथल-पुथल देखने को मिलीStock market today: स्माॉलकैप और मिडकैप में काफी दिनों बाद बढ़त रही

Stock market today: घरेलू बाजार में निफ्टी 50 और सेंसेक्स आज स्थिर रहा, दूसरी ओर वैश्विक मार्केट में उथल-पुथल के बावजूद स्माॉलकैप और मिडकैप में काफी दिनों बाद बढ़त देखने को मिली।  निफ्टी 50 आज 11 प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी के साथ 22,484 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 33 आधार प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी के साथ 74,119.39 पर बंद हुआ। 

ग्लोबल पीयर्स, यूरोपियन मार्केट्स से संबंधित यूके एफटीएसई, जर्मनी के डीएएक्स, फ्रांस के सीएसी 40 के ट्रेड में गिरावट दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी 50 केंद्रीय यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) नीति निर्णय से पहले बंद हुआ। ईसीबी से ब्याज दरों को रिकॉर्ड 4 फीसद पर स्थिर रनहे की उम्मीद है। 

हालांकि, यूएस फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि वह इस साल के अंत में अपनी बेंचमार्क ब्याज दर कम कर सकता है। हालांकि, फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार, 6 मार्च को अमेरिकी सांसदों की टिप्पणियों में कहा कि मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत के लक्ष्य तक कम करने की प्रगति आश्वस्त नहीं है।

गौर करने वाली बात ये है कि निफ्टी 50 आज 11 प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी के साथ 22,484 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 33 आधार प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी के साथ 74,119.39 पर बंद हो गया। 

Web Title: Nifty rises to 22,484 Sensex rises to 74,119.39 despite weak global market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे