एनएचएआई ने इनविट के लिए सेबी के पास आवेदन किया, 5,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:58 IST2021-04-05T21:58:12+5:302021-04-05T21:58:12+5:30

एनएचएआई ने इनविट के लिए सेबी के पास आवेदन किया, 5,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार को बाजार नियामक सेबी के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) के लिए मसौदा पत्र दायर किया, जिसके जरिए 5,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
इनविट म्यूचुअल फंड की तर्ज पर एक निवेश साधन है, जिसमें कई निवेशकों की छोटी-छोटी धनराशि को ऐसी परिसंपत्तियों में निवेश किया जाता है, जो एक तय समय के दौरान नकद प्रतिफल देती हैं।
सेबी के पास दाखिल किए गए मसौदा पत्र के मुताबिक एनएचएआई के ताजा निर्गम के जरिए कुल 5,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके अलावा बिक्री पेशकश (ओेएफएस) भी की जाएगी, हालांकि इसकी राशि के बारे में मसौदा पत्र में नहीं बताया गया है।
इन इकाइयों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।
निर्गम के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।