एनजीटी ने नायरा एनर्जी के विस्तार के जोखिमों के आकलन को तीन सदस्यीय समिति बनाई

By भाषा | Published: June 11, 2021 03:04 PM2021-06-11T15:04:02+5:302021-06-11T15:04:02+5:30

NGT forms three-member committee to assess the risks of Naira Energy's expansion | एनजीटी ने नायरा एनर्जी के विस्तार के जोखिमों के आकलन को तीन सदस्यीय समिति बनाई

एनजीटी ने नायरा एनर्जी के विस्तार के जोखिमों के आकलन को तीन सदस्यीय समिति बनाई

नयी दिल्ली, 11 जून राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने नायरा एनर्जी की तेल रिफाइनरी के विस्तार से जुड़े जोखिमों के आकलन के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। रूस की कंपनी रोसनेफ्ट के स्वामित्व वाली यह रिफाइनरी गुजरात में स्थित है। समिति रिफाइनरी के विस्तार से जुड़े जोखिमों के आकलन के बाद कुछ उपाचारात्मक उपाय सुझाएगी।

एनजीटी के चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने पर्यावरण मंजूरी के मामले में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए नायरा एनर्जी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आवश्यक रक्षोपाय अपनाए जाएं और पर्यावरणीय मंजूरी की शर्तों का अनुपालन किया जाए।

पीठ में न्यायमूर्ति एम सत्यनारायण भी शामिल है।

पीठ ने कहा कि ऐहतियाती सिद्धान्तों को लागू करते हुए हम मुख्य वन्यजीव वार्डन, गुजरात, मेरिन नेशनल पार्क के निदेशक तथा राज्य पीसीबी की तीन सदस्यीय समिति का गठन कर रहे हैं। यह समिति परियोजना के विस्तार से जुड़े जोखिमों के आकलन के बाद उपाय सुझाएगी।

पीठ ने कहा कि समिति गतिविधियों के परिचालन की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों की सिफारिश कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT forms three-member committee to assess the risks of Naira Energy's expansion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे