नए साल से पहले 104600 कर्मचारियों और 80800 पेंशनभोगियों को फायदा, महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत बढ़ाया, जानें कब से होगा लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2022 02:31 PM2022-12-27T14:31:19+5:302022-12-27T14:32:09+5:30

त्रिपुराः फैसले से 1,04,600 नियमित कर्मचारियों और 80,800 पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है।

new year 2023 Tripura gift increased DA-DR 12% employees and pensioners 104600 regular employees 80800 pensioners benefitted Tripura CM Manik Saha | नए साल से पहले 104600 कर्मचारियों और 80800 पेंशनभोगियों को फायदा, महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत बढ़ाया, जानें कब से होगा लागू

लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे। 

Highlightsसालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 12 प्रतिशत की वृद्धि से हर महीने 120 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे। 

अगरतलाः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 12 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी एक दिसंबर से लागू होगी। इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए अब आठ से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है।

साहा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस फैसले से 1,04,600 नियमित कर्मचारियों और 80,800 पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए/डीआर में 12 प्रतिशत की वृद्धि से राज्य सरकार पर हर महीने 120 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया है। इससे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे। 

Web Title: new year 2023 Tripura gift increased DA-DR 12% employees and pensioners 104600 regular employees 80800 pensioners benefitted Tripura CM Manik Saha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे