चालू वित्त वर्ष में जीवन बीमा कंपनियों के नए प्रीमियम में 14 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:00 IST2021-11-29T21:00:57+5:302021-11-29T21:00:57+5:30

New premiums of life insurance companies expected to increase by 14 percent in the current financial year: Report | चालू वित्त वर्ष में जीवन बीमा कंपनियों के नए प्रीमियम में 14 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान: रिपोर्ट

चालू वित्त वर्ष में जीवन बीमा कंपनियों के नए प्रीमियम में 14 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान: रिपोर्ट

मुंबई, 29 नवंबर घरेलू जीवन बीमा कंपनियों का कुल नया प्रीमियम चालू वित्त वर्ष में 14 प्रतिशत बढ़कर 3.18 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्थानीय स्तरों पर लगे लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2021-22 के पहले सात महीने में जीवन बीमा उद्योग के लिए कुल नया कारोबार (एनबी) प्रीमियम चार प्रतिशत या 1.53 लाख करोड़ रुपये पर बना रहा।

एजेंसी ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत में 16 जीवन बीमा कंपनियों के प्रदर्शन के विश्लेषण पर आधारित है, जिनमें से एक सार्वजनिक क्षेत्र की है बाकी निजी क्षेत्र की हैं।

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान घरेलू जीवन बीमा उद्योग के नए कारोबार में इन कंपनियों ने सामूहिक रूप से 98 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया था।

इक्रा के सहायक उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख (वित्तीय क्षेत्र रेटिंग) साहिल उडानी ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘नया कारोबार प्रीमियम वित्त वर्ष 2021-22 में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.18 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। हमें दूसरी छमाही (अक्टूबर 2021-मार्च 2022) में इसकी वृद्धि तेज होने की उम्मीद है क्योंकि आमतौर पर चौथी तिमाही हमेशा से ही जीवन बीमा कारोबार की वृद्धि के लिए सबसे मजबूत तिमाही रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New premiums of life insurance companies expected to increase by 14 percent in the current financial year: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे