नई शुरुआती स्तर की बाइक अगले वित्त वर्ष में पेश होगी: एचएमएसआई

By भाषा | Updated: October 25, 2021 14:57 IST2021-10-25T14:57:56+5:302021-10-25T14:57:56+5:30

New entry-level bikes to be launched in next financial year: HMSI | नई शुरुआती स्तर की बाइक अगले वित्त वर्ष में पेश होगी: एचएमएसआई

नई शुरुआती स्तर की बाइक अगले वित्त वर्ष में पेश होगी: एचएमएसआई

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश में अगले वित्त वर्ष में अपनी नयी शुरुआती स्तर की मोटरसाइकिल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एचएमएसआई शुरुआती स्तर के मॉडल से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करना चाहती है, जो इसकी सीडी 110 रेंज से नीचे होगी। कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता है।

एचएमएसआई के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, ‘‘आपूर्तिकर्ताओं के साथ सभी व्यवहार्यता अध्ययन पहले ही सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। अब जापान में विकास किया जा रहा है। आप अगले वित्त वर्ष में मॉडल को साकार रूप में देख सकते हैं।’’

यह पूछने पर कि क्या मोटरसाइकिल विकास प्रक्रिया के अंतिम चरण में है, उन्होंने हां में जवाब दिया।

नया मॉडल घरेलू बाजार में कंपनी की सबसे किफायती बाइक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New entry-level bikes to be launched in next financial year: HMSI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे