विश्व का नौवां सबसे तेजी से उभरता लग्जरी आवास बाजार बना नई दिल्ली, बेंगलुरू पहुंचा 20वें स्थान पर

By भाषा | Updated: November 19, 2019 18:11 IST2019-11-19T18:11:15+5:302019-11-19T18:11:15+5:30

नयी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, वसंत विहार, आनंद निकेतन, डिफेंस कॉलोनी और ग्रीन पार्क जैसे इलाकों में तीसरी तिमाही के दौरान लग्जरी घरों के दाम में सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

New Delhi 9th fastest growing prime residential market in world; Moscow ranks 1st syas Knight Frank report | विश्व का नौवां सबसे तेजी से उभरता लग्जरी आवास बाजार बना नई दिल्ली, बेंगलुरू पहुंचा 20वें स्थान पर

File Photo

Highlightsइस साल की तीसरी तिमाही में दिल्ली एक स्थान ही छलांग लगाकर विश्व का नौवां सबसे तेजी से उभरता प्राइम आवासीय बाजार बन गया है। ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स’ के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान बेंगलुरू इस मामले में पांच स्थान फिसलकर 20वें स्थान पर आ गया है।

संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी नाइट फ्रैंक के अनुसार, इस साल की तीसरी तिमाही में दिल्ली एक स्थान ही छलांग लगाकर विश्व का नौवां सबसे तेजी से उभरता प्राइम आवासीय बाजार बन गया है। कंपनी की मंगलवार को जारी रिपोर्ट ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स’ के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान बेंगलुरू इस मामले में पांच स्थान फिसलकर 20वें स्थान पर आ गया है। मुंबई दो स्थान बढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को में इस दौरान प्राइम श्रेणी के आवास की कीमतों में 11.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद फ्रैंकफर्ट में 10.3 प्रतिशत और ताईपेई में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। हालांकि इस दौरान सियोल में लग्जरी आवासीय इकाइयों की कीमतें 12.9 प्रतिशत गिर गयीं।

कंपनी ने कहा कि नयी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, वसंत विहार, आनंद निकेतन, डिफेंस कॉलोनी और ग्रीन पार्क जैसे इलाकों में तीसरी तिमाही के दौरान लग्जरी घरों के दाम में सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान लग्जरी आवासीय इकाइयों के दाम में बेंगलुरू में 2.1 प्रतिशत तथा मुंबई में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने बयान में कहा, ‘ दिल्ली और मुंबई की रैंकिंग में सुधार हुआ है लेकिन इन दोनों ही शहरों में लक्जरी आवास की कीमतें पिछले तीन माह से एक जगह टिकी हुई हैं।’

उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल नीतिगत जोर सस्ते और मध्य आयवर्ग के मकानों पर है। जहां तक विलासितापूर्व मकानों की परियोजनाओं का मामला है तो यह कारोबार मुख्य रूप से पैसे से मजबूत और संगठित कंपनियों के बलबूते चल रहा है। 

Web Title: New Delhi 9th fastest growing prime residential market in world; Moscow ranks 1st syas Knight Frank report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली