एंड्रायड उपकरणों पर मोबाइल गेम्स शुरू करेगी नेटफ्लिक्स

By भाषा | Updated: November 3, 2021 14:02 IST2021-11-03T14:02:01+5:302021-11-03T14:02:01+5:30

Netflix to launch mobile games on Android devices | एंड्रायड उपकरणों पर मोबाइल गेम्स शुरू करेगी नेटफ्लिक्स

एंड्रायड उपकरणों पर मोबाइल गेम्स शुरू करेगी नेटफ्लिक्स

नयी दिल्ली, तीन नवंबर नेटफ्लिक्स एंड्रायड उपकरणों के लिए अपने मंच पर मोबाइल गेम्स शुरू करने जा रही है।

कंपनी वैश्विक स्तर पर पांच मोबाइल गेम्स... स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (बोनस एक्सपी), स्ट्रेंजर थिंग्स 3 : द गेम (बोनस एक्सपी), शूटिंग हूप्स (फ्रॉस्टी पांप), कार्ड ब्लास्ट (एमुजो एंड रॉग गेम्स) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) के साथ शुरुआत करने जा रही है।

कंटेंट स्ट्रीमिंग खंड में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनी यह कदम उठा रही है।

नेटफ्लिक्स ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘हम दुनिया के लिए मोबाइल पर नेटफ्लिक्स गेम्स की शुरुआत से काफी रोमांचित हैं। आज से हमारे सदस्य कहीं से भी पांच मोबाइल गेम्स खेल सकेंगे। हम गेम्स की ‘लाइब्रेरी’ बनाना चाहते हैं जिसमें सभी के लिए कुछ हो।’’

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को गेम्स के लिए नेटफ्लिक्स की सेवाएं लेने होंगी। इनमें कोई विज्ञापन, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netflix to launch mobile games on Android devices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे