नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अध्यादेश के जरिए पेश कर सकते हैं बजट

By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:57 IST2021-05-20T14:57:58+5:302021-05-20T14:57:58+5:30

Nepal's Prime Minister can present budget through Oli Ordinance | नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अध्यादेश के जरिए पेश कर सकते हैं बजट

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अध्यादेश के जरिए पेश कर सकते हैं बजट

काठमांडू, 20 मई नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली एक अध्यादेश के जरिए वार्षिक बजट पेश करने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि वह अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और संसद में उनका विश्वास मत लंबित है।

काठमांडू पोस्ट ने बुधवार को बताया कि नेपाल में अगले वित्तीय वर्ष के लिए संघीय बजट 29 मई को पेश किया जाना चाहिए, लेकिन सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को पेश करने और बजट पूर्व चर्चाओं के लिए संसद सत्र अभी तक नहीं बुलाया गया है।

ओली 14 मई को संविधान के अनुच्छेद 76 (3) के अनुसार सबसे बड़ी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के नेता के रूप में फिर से प्रधानमंत्री बने थे और उन्हें 30 दिनों के भीतर प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल करना है।

ओली की सीपीएन-यूएमएल 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 121 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है और उन्हें बहुमत की सरकार बनाने के लिए कुल 136 वोटों की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's Prime Minister can present budget through Oli Ordinance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे