दूरसंचार क्षेत्र में नए मुकदमों से बचने के लिए नियामकीय व्यवस्था को सरल बनाने की जरूरत: सुनील मित्तल

By भाषा | Updated: December 8, 2021 13:06 IST2021-12-08T13:06:13+5:302021-12-08T13:06:13+5:30

Need to simplify regulatory system to avoid new litigation in telecom sector: Sunil Mittal | दूरसंचार क्षेत्र में नए मुकदमों से बचने के लिए नियामकीय व्यवस्था को सरल बनाने की जरूरत: सुनील मित्तल

दूरसंचार क्षेत्र में नए मुकदमों से बचने के लिए नियामकीय व्यवस्था को सरल बनाने की जरूरत: सुनील मित्तल

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा है कि दूरसंचार क्षेत्र में नए मुकदमों से बचने के लिए नियामकीय व्यवस्था को सरल बनाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने स्पेक्ट्रम की कीमतें घटाने तथा शुल्कों को कम करने पर जोर दिया।

मित्तल ने बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) को संबोधित करते हुए कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में काफी मुकदमेबाजी होती है। हमें नए मुकदमों से बचना चाहिए।

मित्तल ने कहा, "मैं सरकार से यह भी अनुरोध करना चाहूंगा कि एक क्षेत्र जहां हमें अपने उद्योग पर पड़ने वाले दबाव को कम करने की आवश्यकता है, वह वास्तव में मुकदमेबाजी है ... काफी मुकदमे अब भी लंबित हैं।"

उन्होंने कहा कि मौजूदा मामलों को निपटाने और नए मुकदमों से बचने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जो अपने नियामकीय क्षेत्र में सरल हो और जिसमें आगे चलकर अधिक मुकदमेबाजी की गुंजाइश न हो। इससे उद्योग की ऊर्जा बचेगी।"

उन्होंने इस क्षेत्र में उच्च शुल्क का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्पेक्ट्रम अब भी महंगा है और सरकार को इन लंबित मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।

मित्तल ने यह भी कहा, हालांकि उद्योग बाजार में प्रतिस्पर्धा करता है, लेकिन उसे टावर और फाइबर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आपस में सहयोग करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक-दूसरे से बातचीत शुरू करने की जरूरत है, जैसा दुनिया में हो रहा है। प्रतिस्पर्धा करते हुए टावर ढांचे को साझा करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to simplify regulatory system to avoid new litigation in telecom sector: Sunil Mittal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे