महाराष्ट्र के चावल खरीद जिलों में ‘पोषक चावल’ उत्पादक संयंत्र स्थापित करने की जरुरत : केंद्र

By भाषा | Updated: December 5, 2021 15:48 IST2021-12-05T15:48:51+5:302021-12-05T15:48:51+5:30

Need to set up 'nutritious rice' producing plants in rice procurement districts of Maharashtra: Center | महाराष्ट्र के चावल खरीद जिलों में ‘पोषक चावल’ उत्पादक संयंत्र स्थापित करने की जरुरत : केंद्र

महाराष्ट्र के चावल खरीद जिलों में ‘पोषक चावल’ उत्पादक संयंत्र स्थापित करने की जरुरत : केंद्र

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने महाराष्ट्र के चावल खरीद जिलों गोंदिया, भांदिया और चंद्रपुर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में पोषक तत्वों से संवर्द्धित चावल (फोर्टिफाइड राइस) उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया है।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शनिवार को एक खरीद केंद्र के दौरे के दौरान पांडेय ने चावल खरीद जिलों में राइस ब्रान तेल के विनिर्माण के लिए भी संयंत्रों को प्रोत्साहन देने की बात कही।

मंत्रालय के अनुसार, सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति करने की योजना तैयार की है, इसलिए इन संयंत्रों की स्थापना की जरूरत है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने संबोधन में कहा था कि कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पोषक तत्वों से युक्त चावल की आपूर्ति करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to set up 'nutritious rice' producing plants in rice procurement districts of Maharashtra: Center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे