जलमार्गों के जरिये कोयला परिवहन बढ़ाये जाने की जरूरत: आईडब्ल्यूएआई

By भाषा | Updated: December 23, 2020 17:56 IST2020-12-23T17:56:24+5:302020-12-23T17:56:24+5:30

Need to increase coal transport through waterways: IWAI | जलमार्गों के जरिये कोयला परिवहन बढ़ाये जाने की जरूरत: आईडब्ल्यूएआई

जलमार्गों के जरिये कोयला परिवहन बढ़ाये जाने की जरूरत: आईडब्ल्यूएआई

कोलकाता, 23 दिसंबर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) जलमार्गों के जरिये कोयले का परिवहन बढ़ाना चाहता है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह कहा।

आईडब्ल्यूएआई की चेयरपर्सन अमिता प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जलमार्ग (एनडब्ल्यू-1) में कोयले के परिवहन के लिये काफी संभावना है लेकिन इसके बावजूद कोयले की ढुलाई इस मार्ग के जरिये अभी कम है।

उन्होंने इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स के ‘मल्टी मॉडल’ परिवहन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं कोयले की कुछ मात्रा जलमार्गों के जरिये परिवहन को लेकर आज (बुधवार) कोयला मंत्री के साथ बैठक करूंगी।’’

प्रसाद ने कहा कि निकट भविष्य में अतंर्देशीय जलमार्ग का कुल परिवहन में हिस्सा 5 प्रतिशत और 2030 तक 10 प्रतिशत होना चाहिए। फिलहाल यह 2.5 प्रतिशत है।

सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वी के सिंह ने सरल नियम और कानून पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे चीजों क विश्लेषण सुगम होगा।

उन्होंने डिजिटल तौर-तरीकों पर जोर दिया और कहा कि सभी कुछ ‘ऑनलाइन’ होना चाहिए।

सिंह ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये संसाधन जुटाने को लेकर नये-नये उपायों की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to increase coal transport through waterways: IWAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे