सहकारी समितियों को ऋण देने के लिए एनसीडीसी ने ड्यूश बैंक से 600 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया

By भाषा | Published: April 13, 2021 10:22 PM2021-04-13T22:22:46+5:302021-04-13T22:22:46+5:30

NCDC obtained loan of Rs 600 crore from Deutsche Bank for lending to cooperatives | सहकारी समितियों को ऋण देने के लिए एनसीडीसी ने ड्यूश बैंक से 600 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया

सहकारी समितियों को ऋण देने के लिए एनसीडीसी ने ड्यूश बैंक से 600 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल देश में सहकारी समितियों को आगे ऋण देने के लिए, पहली बार, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने ड्यूश बैंक से यूरो छह करोड़ 88.7 लाख (लगभग 600 करोड़ रुपये) का ऋण प्राप्त किया है। कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में एनसीडीसी और जर्मनी के सबसे बड़े बैंक, ड्यूश बैंक के बीच इस संबंध में एक समझौता हुआ।

मंत्री ने बाजारों से किसानों के जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) और एनसीडीसी के बीच एक समझौता हस्ताक्षर आयोजन की भी अध्यक्षता की।

कृषि मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि दुनिया के सबसे बड़े यूरोपीय बैंकों में से एक यह बैंक (ड्यूश बैंक) एनसीडीसी को उधार दे रहा है, जो भारतीय विकास वित्त संस्थान में वैश्विक वित्तीय संस्थान के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है, विशेष रूप से ऐसे समय में जब कोविड-19 संकट के कारण वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल की स्थिति ने उधार देने के काम को चुनौतीपूर्ण बना डाला है।

तोमर ने कहा कि इस अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कृषि परिदृश्य और जर्मनी के साथ आर्थिक संबंधों के बारे में एक नई दृष्टि दी है।

उन्होंने कहा कि एनसीडीसी के आईसीसी और ड्यूश बैंक के साथ हुए समझौते के माध्यम से देश में स्थापित किए जा रहे किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), आसान ऋण प्राप्त कर सकेंगे और बाजार की पहुंच कायम करेंगे, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCDC obtained loan of Rs 600 crore from Deutsche Bank for lending to cooperatives

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे