आरआईएनएल की 22 एकड़ जमीन पर परियोजना रपट इस माह के अंत तक सौंपेगी एनबीसीसी
By भाषा | Updated: June 13, 2021 18:03 IST2021-06-13T18:03:29+5:302021-06-13T18:03:29+5:30

आरआईएनएल की 22 एकड़ जमीन पर परियोजना रपट इस माह के अंत तक सौंपेगी एनबीसीसी
नयी दिल्ली, 13 जून सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) की 22.19 एकड़ जमीन के बारे में इस्पात कंपनी को विस्तृत परियोजना रपट (डीपीआर) इस माह के अंत तक सौंपेगी। विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
एनबीसीसी ने मार्च, 2021 में आरआईएनएल के साथ उसकी बंदरगाह शहर में 22.19 एकड़ जमीन के पुनर्विकास और मौद्रिकरण के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया था।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनबीसीसी परियोजना पर डीपीआर तैयार कर रही है। वह आरआईएनएल को इसे जून के अंत तक सौंपेगी।
आरआईएनएल को मदिलापालेम में स्थित जमीन के इस टुकड़े की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।