Nainital Expensive visit: ढीली होगी जेब!, प्रति व्यक्ति 50 रुपये, ‘टिफिन टॉप’ और ‘चाइना पीक’ जाना हो तो पढ़ें गाइडलाइन, उत्तराखंड वन विभाग ने किया महंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2024 12:56 PM2024-05-27T12:56:01+5:302024-05-27T12:57:06+5:30

Nainital Expensive visit: नैनीताल के रहने वाले और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदु पांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विभाग का यह फैसला ‘इकोटूरिज्म’ के लिए प्रतिकूल है।

Nainital Expensive visit Pockets loose Rs 50 per person you want to go to 'Tiffin Top' 'China Peak' then read guidelines Uttarakhand Forest Department expensive | Nainital Expensive visit: ढीली होगी जेब!, प्रति व्यक्ति 50 रुपये, ‘टिफिन टॉप’ और ‘चाइना पीक’ जाना हो तो पढ़ें गाइडलाइन, उत्तराखंड वन विभाग ने किया महंगा

file photo

Highlightsतीन प्रवेश द्वारों पर तीन कर्मचारी टिकट बेच रहे हैं।प्राचीन स्थलों में घूमने के लिए हतोत्साहित करेगी। पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि इन स्थानों पर वैसे ही बहुत सीमित लोग जाते हैं।

Nainital Expensive visit: उत्तराखंड वन विभाग ने नैनीताल जिले में स्थित दो इको-टूरिज्म स्थलों ‘टिफिन टॉप’ और ‘चाइना पीक’ में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये का शुल्क लगा दिया है जिस पर प्रकृतिप्रेमियों ने ऐतराज जताया है । नैनीताल के रहने वाले और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदु पांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विभाग का यह फैसला ‘इकोटूरिज्म’ के लिए प्रतिकूल है और उन जैसे पुराने जमाने के लोगों और प्रकृति प्रेमियों के लिए खीझ पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि तीन प्रवेश द्वारों पर तीन कर्मचारी टिकट बेच रहे हैं।

पांडे ने दावा किया कि यह एक ऐसी वसूली है जो प्रकृति प्रेमियों को इन प्राचीन स्थलों में घूमने के लिए हतोत्साहित करेगी। पांडे ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह जब भी नैनीताल में होते हैं, इन स्थानों की ट्रैकिंग पर जाते हैं । उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह राज्य सरकार के अधिकारियों से बात करेंगे। पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि इन स्थानों पर वैसे ही बहुत सीमित लोग जाते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘चाइना पीक’ के लिए ट्रेक इतना मुश्किल है कि हर कोई वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। संपर्क किए जाने पर नैनीताल के वन प्रभागीय अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि विभाग ने इन स्थलों पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वहां आने वालों पर प्रवेश शुल्क लगाया है। उन्होंने कहा, “हम इन स्थानों से कूड़ा और प्लास्टिक इकट्ठा कर रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि इन क्षेत्रों में बहुत सारा कूड़ा और प्लास्टिक है । इन जगहों के बेहतर प्रबंधन के लिए हमने टिकट लगाया है।”

Web Title: Nainital Expensive visit Pockets loose Rs 50 per person you want to go to 'Tiffin Top' 'China Peak' then read guidelines Uttarakhand Forest Department expensive

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे