मुथूट फाइनेंस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 1,024 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:42 IST2021-06-02T21:42:17+5:302021-06-02T21:42:17+5:30

Muthoot Finance Q4 net profit up 22 per cent to Rs 1,024 crore | मुथूट फाइनेंस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 1,024 करोड़ रुपये

मुथूट फाइनेंस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 1,024 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, दो जून मुथूट फाइनेंस लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि स्वर्ण ऋण के लिए मांग बढ़ने के कारण मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 22.5 प्रतिशत बढ़कर 1,023.76 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के दौरान 835.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

मुथूट फाइनेंस ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,118.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,633.58 करोड़ रुपये थी।

इसमें से ब्याज आय 3,029.82 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2,562.96 करोड़ रुपये थी।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 20.5 प्रतिशत बढ़कर 3,818.88 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध मुनाफा 3,168.68 करोड़ रुपये रहा था।

वित्तवर्ष 2019- 20 में कुल आय 9,683.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,566.41 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2020-21 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर (200 फीसदी) के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक या एक से अधिक किश्तों में विमोचनीय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

निदेशक मंडल ने जॉर्ज जैकब मुथूट को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muthoot Finance Q4 net profit up 22 per cent to Rs 1,024 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे