बढ़ती मांग से सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, बिनौला तेल कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: April 15, 2021 19:02 IST2021-04-15T19:02:28+5:302021-04-15T19:02:28+5:30

Mustard, Soyabean, Groundnut, CPO, Cottonseed oil prices improve due to increasing demand | बढ़ती मांग से सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, बिनौला तेल कीमतों में सुधार

बढ़ती मांग से सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, बिनौला तेल कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल मंडियों में आवक कम होने और दूसरी तरफ घरेलू तेलों की मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) तेल सहित सभी तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

तेल उद्योग के जानकारों के अनुसार बाजार में सरसों तेल की मांग है जिससे सरसों तेल तिलहन के भाव में मजबूती का रुख बरकरार है। आयातित तेलों से सस्ता होने के कारण सरसों में किसी अन्य तेल की मिलावट भी नहीं हो रही है। उपभोक्ताओं को इस स्थिति में मिलावट रहित शुद्ध सरसों तेल खाने को मिल रहा है। विदेशी बाजारों में तेजी के कारण स्थानीय तेल तिलहन कीमतों को समर्थन मिल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि सरसों, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल रहित खल की भी घरेलू पाल्ट्री कंपनियों की भारी मांग है जिसके कारण इनके तेल तिलहनों के भाव में सुधार का रुख रहा। निर्यात मांग और स्थानीय मांग की वजह से मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में भी पर्याप्त लाभ दर्ज हुआ।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेल बाजार पर पैनी नजर रखने के साथ किसानों को समर्थन देना जारी रखना होगा। देश में तिलहन उत्पादन बढ़ने से विदेशीमुद्रा की बचत होगी, रोजगार बढ़ेंगे, खल निर्यात से आमदनी बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार होगा।

सूत्रों ने कहा कि बिनौला तेल के महंगा होने के कारण देश में शादी विवाह जैसे आयोजनों में मक्का रिफाइंड तेल की मांग बढ़ी है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,700 - 6,800 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,460 - 6,505 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,800 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,515 - 2,575 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,145 -2,225 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,325 - 2,355 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,200 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,600 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,400 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,450 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,850 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,200 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,600 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,600 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,150 - 7,200 रुपये: सोयाबीन लूज 7,050 - 7,100 रुपये

मक्का खल 3,750 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mustard, Soyabean, Groundnut, CPO, Cottonseed oil prices improve due to increasing demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे