Mumbai Bandra-Worli sea link: बांद्रा-वर्ली ‘सी लिंक’ पुल पर चढ़ना महंगा, टोल शुल्क 18 प्रतिशत तक बढ़ा, एक अप्रैल से नई दर लागू, यहां देखें रेट लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2024 03:36 PM2024-03-29T15:36:30+5:302024-03-29T15:37:15+5:30

Mumbai Bandra-Worli sea link: पुल से एक ओर से गुजरने पर कार एवं जीप के लिए 85 रुपये, मिनीबस के लिए 130 रुपये और ट्रक एवं बस के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित था।

Mumbai's Bandra-Worli sea link Toll rates go up by 18% from April 1-2024 expensive see rate list here | Mumbai Bandra-Worli sea link: बांद्रा-वर्ली ‘सी लिंक’ पुल पर चढ़ना महंगा, टोल शुल्क 18 प्रतिशत तक बढ़ा, एक अप्रैल से नई दर लागू, यहां देखें रेट लिस्ट

file photo

Highlights दरें एक अप्रैल 2021 से प्रभावी थीं। शुल्क की नयी दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होगी।मासिक पास की लागत एकतरफा यात्रा दरों से 50 गुना होगी।

Mumbai Bandra-Worli sea link:मुंबई के राजीव गांधी बांद्रा-वर्ली ‘सी लिंक’ पुल पर टोल शुल्क करीब 18 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है और नयी दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एमएसआरडीसी के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कार और जीप के लिए एक ओर की यात्रा पर 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा जबकि मिनीबस, टेम्पो और इसी तरह के अन्य वाहनों से 160 रुपये लिया जाएगा। अरब सागर पर बने इस केबल पुल के जरिये ट्रकों के एक ओर से गुजरने पर 210 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। अबतक, आठ लेन वाले इस पुल से एक ओर से गुजरने पर कार एवं जीप के लिए 85 रुपये, मिनीबस के लिए 130 रुपये और ट्रक एवं बस के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित था।

ये दरें एक अप्रैल 2021 से प्रभावी थीं। उन्होंने कहा कि सी लिंक पर टोल शुल्क की नयी दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होगी और ये 31 मार्च 2027 तक प्रभावी रहेंगी। साल 2009 में सी लिंक को यातायात के लिए खोला गया था। एमएसआरडीसी के प्रवक्ता ने कहा कि पुल से बार-बार गुजरने वाले यात्रियों के लिए वापसी यात्रा पास और दैनिक पास की दरें उनके संबंधित एक-तरफा टोल शुल्क से 1.5 गुना और 2.5 गुना होंगी। उन्होंने कहा कि मासिक पास की लागत उनकी संबंधित एकतरफा यात्रा दरों से 50 गुना होगी।

अधिकारियों ने बताया कि सी लिंक को दक्षिणी छोर पर निर्माणाधीन मरीन ड्राइव-वर्ली तटीय सड़क और उत्तरी छोर पर बांद्रा-वर्सोवा तटीय सड़क से जोड़ने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल में दक्षिण मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच 10.5 किलोमीटर लंबी तटीय सड़क परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था। यह हिस्सा फिलहाल शुल्क मुक्त है।

Web Title: Mumbai's Bandra-Worli sea link Toll rates go up by 18% from April 1-2024 expensive see rate list here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे