Maharashtra: मुंबई वासियों को मिली बड़ी राहत, CNG के 2.5 रुपए कम हुए दाम, अब इस भाव पर मिलेगी गैस

By आकाश चौरसिया | Published: March 6, 2024 11:29 AM2024-03-06T11:29:50+5:302024-03-06T11:37:24+5:30

एक तरफ जहां महानगर गैस लिमिटेड के शेयर आज 13 फीसदी गिरे, दूसरी तरफ महानगर गैस ने मुंबई में सीएनजी के दाम 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम में कटौती कर दी है।

Mumbai residents get big relief CNG price reduced by Rs 2.5 | Maharashtra: मुंबई वासियों को मिली बड़ी राहत, CNG के 2.5 रुपए कम हुए दाम, अब इस भाव पर मिलेगी गैस

फाइल फोटो

Highlightsदेश की आर्थिक राजधानी में गैस के घटे दाम अब सीएनजी 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम कम पर मिलेगीपिछले अक्टूबर में 76 रुपए के भाव से मिल रही थी सीएनजी

मुंबई: एक तरफ जहां महानगर गैस लिमिटेड के शेयर आज 13 फीसदी गिरे, दूसरी तरफ महानगर गैस ने मुंबई में सीएनजी के दाम 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम में कटौती कर दी है। इसके बाद मुंबई में सीएनजी 73.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वहां के लोगों को गैस मिलेगी। यह राहत मुंबई में चलने वाले ऑटो और तरह-तरह के ट्रांसपोर्टेशन सेवा में लगे ट्रकों को मिलने वाली है। 

कंपनी ने बयान जारी करके इस बात पर जोर देते हुए कहा कि गैस की उत्पादन लागत में गिरावट के कारण 5 मार्च की आधी रात से कीमतें कम कर की है। अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर सीएनजी की तुलना 53 फीसद और डीजल की तुलना में 22 फीसदी की बचत देखी गई है। 

महानगर गैस लिमिटेड द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया कि सीएनजी की कीमत में कटौती से परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो भारत को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में एक कदम है।  

वहीं, इससे पहले साल 2022 में महानगर गैस लिमिटेड के द्वारा सीएनजी प्राइस में कमी की गई थी और दाम करीब 90 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए थे। इसके बाद महानगर टैक्सी किराए में जोरदार छलांग लगाते हुए दिखी। आज की कटौती से पहले बीते साल के अक्टूबर में महानगर गैस लिमिटेड ने राहत देते हुई 3 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती की। इससे कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम 76 रुपए पर प्रति किलोग्राम पर आ गए थे।

कुल बाजार पूंजी
महानगर गैस प्राइस शेयर के आज मार्केट में शुरुआत 1560.2 रुपए के भाव से हुई है, माना जा रहा है कि इसका आज का हाई लेवल 1579 रुपए है और 1543 रुपए नीचे पर रहेगा। इसके अलावा महानगर गैस शेयर की कुल बाजार पूंजी 1547.24 करोड़ रुपए है। लेकिन, मार्केट में कंपनी के 13 फीसद शेयर लुढ़क भी गए, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सिटी के टागरेट सेट करने और सही समय पर अपने खरीदे शेयर को बेचने से नुकसान हुआ। 

वहीं, अभी तक कंपनी का 52वें हफ्ते का हाई 1558.85 रुपए रहा और 52वें हफ्ते का सबसे नीचे 909.1 रुपए रहा है। दिन के लिए बीएसई वॉल्यूम 41879 शेयरों के साथ कारोबार कर रहा है। महानगर गैस कल के 1564.85 रुपए से 14.62 फीसदी नीचे 1336 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Web Title: Mumbai residents get big relief CNG price reduced by Rs 2.5

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे