मुंबईः होटल और रेस्तरां क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में नौकरी की मांग 60 प्रतिशत बढ़ी, कोविड महामारी के बाद प्रतिबंध हटने के साथ यात्रा में आई तेजी, देखें महानगरों की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 28, 2023 10:08 PM2023-04-28T22:08:12+5:302023-04-28T22:09:39+5:30

वेबसाइट इन्डीड ने एक रिपोर्ट में कहा कि रोजगार देने वालों की तरफ से नौकरी के विज्ञापन देने के मामले में पिछले एक साल में लगभग 60 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

​​​​​​​Mumbai Job demand hotel and restaurant increased 60 percent in last one year travel boomed lifting restrictions covid epidemic see the list metros | मुंबईः होटल और रेस्तरां क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में नौकरी की मांग 60 प्रतिशत बढ़ी, कोविड महामारी के बाद प्रतिबंध हटने के साथ यात्रा में आई तेजी, देखें महानगरों की लिस्ट

पिछले साल से 20.37 प्रतिशत वृद्धि के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सबसे आगे है।

Highlightsआंकड़ा होटल, रेस्तरां उद्योग में सुधार के संकेत देता है। मार्च, 2022 से मार्च, 2023 के बीच के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है।पिछले साल से 20.37 प्रतिशत वृद्धि के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सबसे आगे है।

मुंबईः होटल, रेस्तरां एवं संबंधित क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में नौकरी की मांग 60 प्रतिशत बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका प्रमुख कारण कोविड महामारी के बाद प्रतिबंध हटने के साथ यात्रा में आई तेजी है। नौकरियों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट इन्डीड ने एक रिपोर्ट में कहा कि रोजगार देने वालों की तरफ से नौकरी के विज्ञापन देने के मामले में पिछले एक साल में लगभग 60 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

यह आंकड़ा होटल, रेस्तरां उद्योग में सुधार के संकेत देता है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट इन्डीड मंच पर उपलब्ध मार्च, 2022 से मार्च, 2023 के बीच के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है। होटल-रेस्तरां क्षेत्र में नौकरी देने के मामले में पिछले साल से 20.37 प्रतिशत वृद्धि के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सबसे आगे है।

इसके बाद मुंबई और फिर बेंगलुरु का स्थान है। आंकड़ों के अनुसार, अंतरराज्यीय परिवहन बढ़ने के साथ ही होटल-रेस्तरां क्षेत्र में नौकरी के अवसरों की बढ़ती मांग भी जारी है। इन्डीड इंडिया एंड सिंगापुर करियर एक्सपर्ट सौमित्र चंद ने कहा, “कोविड महामारी के बाद से होटल-रेस्तरां उद्योग शायद सबसे प्रभावित क्षेत्रों में से एक था।

यात्रा और पर्यटन फिर से बढ़ने के साथ इस क्षेत्र की प्रगति प्रभावशाली रही है क्योंकि यह तीव्र गति से बढ़ रहा है।” रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियों में उछाल होटल प्रबंधक और यात्रा सलाहकारों के पदों पर आई, जिसके बाद रिजार्ट प्रबंधकों और यात्रा एजेंट की नौकरियां हैं।

Web Title: ​​​​​​​Mumbai Job demand hotel and restaurant increased 60 percent in last one year travel boomed lifting restrictions covid epidemic see the list metros

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे