Mukesh Ambani: चार दिन में भेजा गया धमकी भरा तीसरा ईमेल, 400 करोड़ रुपये मांगे, रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2023 11:03 AM2023-10-31T11:03:36+5:302023-10-31T11:10:43+5:30

Mukesh Ambani: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अंबानी की कंपनी को सोमवार को यह ईमेल मिला। एक अधिकारी ने बताया कि यह चार दिन में अंबानी को भेजा गया धमकी भरा तीसरा ईमेल है।

Mukesh Ambani gets third death threat, sender demands ₹400 crore ransom Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani third threatening email sent in four days | Mukesh Ambani: चार दिन में भेजा गया धमकी भरा तीसरा ईमेल, 400 करोड़ रुपये मांगे, रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल

file photo

Highlightsगामदेवी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। साइबर दल ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने पर काम कर रहे हैं।मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Mukesh Ambani: ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें 400 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अंबानी की कंपनी को सोमवार को यह ईमेल मिला। एक अधिकारी ने बताया कि यह चार दिन में अंबानी को भेजा गया धमकी भरा तीसरा ईमेल है।

इससे पहले, शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहला ईमेल भेजे जाने के बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर यहां गामदेवी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस ईमेल में 20 करोड़ रुपये मांगे गए थे। शनिवार को कंपनी को 200 करोड़ रुपये मांगने वाला एक और ईमेल मिला।

अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस, अपराध शाखा और साइबर दल ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने पर काम कर रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Web Title: Mukesh Ambani gets third death threat, sender demands ₹400 crore ransom Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani third threatening email sent in four days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे