पेराई वाले नारियल के एमएसपी में 375 रुपये, नारियल गोला में 300 रुपये क्विन्टल की वृद्धि

By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:38 IST2021-01-27T19:38:09+5:302021-01-27T19:38:09+5:30

MSP of crushed coconut increased by Rs 375, coconut shell by Rs 300 quintal | पेराई वाले नारियल के एमएसपी में 375 रुपये, नारियल गोला में 300 रुपये क्विन्टल की वृद्धि

पेराई वाले नारियल के एमएसपी में 375 रुपये, नारियल गोला में 300 रुपये क्विन्टल की वृद्धि

नयी दिल्ली, 27 जनवरी सरकार ने बुधवार को पेराई वाले नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 375 रुपये प्रति क्विंटल और नारियल गोला गरी के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2021 सत्र के लिए नारियल गरी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को अपनी मंजूरी दे दी है।

उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) के पेराई वाले नारियल (मिलिंग कोपरा) के एमएसपी को 2020 सत्र के 9,960 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि नारियल गरी गोला के लिए एमएसपी को पिछले साल के 10,300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 10,600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। ।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पेराई लायक नारियल का एमएसपी, उत्पादन लागत की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है, जबकि बाल कोपरा का समर्थन मूल्य 55 प्रतिशत अधिक है।

भारत विश्व में नारियल गरी के उत्पादन और उत्पादकता में नंबर एक स्थान पर है। यह मुख्य रूप से 12 तटीय राज्यों में उगाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSP of crushed coconut increased by Rs 375, coconut shell by Rs 300 quintal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे