एमएसएन लैब्स ने कोविड-19 उपचार के लिये फैवीपीरावीर टैबलेट पेश की
By भाषा | Updated: April 28, 2021 19:19 IST2021-04-28T19:19:27+5:302021-04-28T19:19:27+5:30

एमएसएन लैब्स ने कोविड-19 उपचार के लिये फैवीपीरावीर टैबलेट पेश की
नयी दिल्ली,28 अप्रैल एमएसएन लैबोरेटरीज ने बुधवार को कहा कि उसने हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिये 800 एमजी क्षमता में ‘एंटी वायरल’ दवा फैवीपीरावीर’ का जेनेरिक संस्करण पेश किया है।
एमएसएन लैबोरेटरीज ने एक बयान में कहा कि कंपनी की यह दवा फैवीलो 800 एमजी ब्रांड नाम से बेची जाएगी। इसकी कीमत 144 रुपये प्रति टैबलेट होगी और सभी दवा की दुकानों में उपलब्ध होगी।
एमएसएन समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एमएसएन रेड्डी ने कहा, ‘‘भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिये सस्ता इलाज का विकल्प समय की जरूरत है। हमें भरोसा है कि हमारा उत्पाद फैवीलो 800 से कोविड संकट से पार पाने में देश के प्रयासों को मदद मिलेगी।’’
बयान के अनुसार कंपनी ने 200 एमजी और 400 एमजी में यह दवा अगस्त 2020 में पेश की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।