एमआरओ का अब एयर इंडिया से टूटा नाता, शार्ट फाॅर्म एआई ही हाेगा, अब सिर्फ ‘एआईईएसएल’ के नाम से जानी जाएगी कंपनी

By वसीम क़ुरैशी | Published: August 25, 2021 07:56 PM2021-08-25T19:56:26+5:302021-08-25T19:57:21+5:30

कंपनी का शार्ट फाॅर्म एआईईएसएल है, लेकिन इसमें सामने लगे दाे अक्षर एआई का फुल फाॅर्म अब एयर इंडिया के रूप में नहीं लिखा जा रहा है.

MRO is now broken Air India short form will be AI now the company will be known only as 'AIESL' | एमआरओ का अब एयर इंडिया से टूटा नाता, शार्ट फाॅर्म एआई ही हाेगा, अब सिर्फ ‘एआईईएसएल’ के नाम से जानी जाएगी कंपनी

एयर इंडिया ट्रांसपाेर्ट कंपनी लिमिटेड (एआईटीसीएल) भी अब एआई एयरपाेर्ट सर्विसेस लिमिटेड बन गई है.

Highlights 2007 में इंडियन एयरलाइंस (घरेलू विमान सेवा) का भी एयर इंडिया में विलय हाे गया था.दाे-तीन साल के अरसे में ही फिर पुराना नाम एयर इंडिया रख दिया गया.कुछ वर्ष पहले एयरलाइंस का नाम नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड किया गया था.

नागपुरः भारत की ध्वज वाहक विमान सेवा एयर इंडिया का निजीकरण हाेना है. इस बीच उसकी सब्सिडेरी कंपनी एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल) अचल संपत्ति के हस्तांतरण के साथ अलग कंपनी बन गई है.

 

कंपनी का शार्ट फाॅर्म एआईईएसएल है, लेकिन इसमें सामने लगे दाे अक्षर एआई का फुल फाॅर्म अब एयर इंडिया के रूप में नहीं लिखा जा रहा है. सूत्राें के अनुसार कंपनी ने एयर इंडिया के ब्रांड नेम वैल्यू काे देखते हुए उसका शार्ट फाॅर्म ताे रख लिया है, लेकिन वह इसके फुल फाॅर्म में एयर इंडिया नहीं लिखेगी. नाता ताे टूट गया है, लेकिन पैरेंट कंपनी का अटैचमेंट शाॅर्ट कट में दिखाई देता है.

एयर इंडिया में नजर आने वाले महाराजा भी एमआरओ में नजर नहीं आते. विमानाें में सेंटाेर (धनुर्धारी की आकृति) और काेणार्क चक्र सहित उड़ते हुए हंस की आकृति वाले कुछ विमान यहां सुधार के लिए आते रहते हैं, लेकिन ये लाेगाे भी रहेंगे या नहीं, कहा नहीं जा सकता. उल्लेखनीय है कि बाेइंग कंपनी ने नागपुर में एमआरओ बनाया था. इस दाैरान इसका नाम बाेइंग एयर इंडिया एमआरओ था.

इसके बाद बाेइंग ने इसे 2014 एयर इंडिया काे हस्तांतरित कर दिया. इसके बाद एयर इंडिया ने अपनी सब्सिडेरी कंपनी काे साैंप दिया. एयर इंडिया में नाम और चिह्नों (लाेगाे) का बदलाव काेई नई बात नहीं है. कुछ वर्ष पहले एयरलाइंस का नाम नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड किया गया था और दाे-तीन साल के अरसे में ही फिर पुराना नाम एयर इंडिया रख दिया गया.

वहीं 2007 में इंडियन एयरलाइंस (घरेलू विमान सेवा) का भी एयर इंडिया में विलय हाे गया और ये सिर्फ एयर इंडिया रह गई. सूत्राें की मानें ताे एयर इंडिया ट्रांसपाेर्ट कंपनी लिमिटेड (एआईटीसीएल) भी अब एआई एयरपाेर्ट सर्विसेस लिमिटेड बन गई है. इसमें भी एआई का काेई फुल फाॅर्म नहीं है.

 

Web Title: MRO is now broken Air India short form will be AI now the company will be known only as 'AIESL'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे