एमआरएफ दूसरी तिमाही का मुनाफा 54 प्रतिशत घटकर 189 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: November 9, 2021 15:55 IST2021-11-09T15:55:02+5:302021-11-09T15:55:02+5:30

एमआरएफ दूसरी तिमाही का मुनाफा 54 प्रतिशत घटकर 189 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, नौ नवंबर टायर कंपनी एमआरएफ ने मंगलवार को बताया कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 53.99 प्रतिशत घटकर 189.06 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 410.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
एमआरएफ ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,907.81 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,244.43 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर (30 प्रतिशत) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
अंतरिम लाभांश का भुगतान 3 दिसंबर, 2021 को या उसके बाद किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।