मोतीलाल ओसवाल पीई ने 4,000 करोड़ रुपये का नया कोष जारी किया
By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:00 IST2021-07-20T19:00:17+5:302021-07-20T19:00:17+5:30

मोतीलाल ओसवाल पीई ने 4,000 करोड़ रुपये का नया कोष जारी किया
मुंबई, 20 जुलाई मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी (एमओपीई) ने मंगलवार को 4,000 करोड़ रुपये (55 करोड़ डॉलर) का कोष पेश करने की घोषणा की। इसके तहत विकास की उच्च संभावना वाले मझोले आकार की कंपनियों में निवेश किया जाएगा।
मोतीलाल ओसवाल समूह की निजी इक्विटी कंपनी का यह चौथा कोष है।
एक बयान के अनुसार, ‘इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड IV’ निवेश रणनीति पहले की तरह ही होगी। इसमें मजबूत दीर्घकालिक स्थायी विकास संभावना वाली मझोले आकार की भारतीय कंपनियों में विकास पूंजी उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि वह इस नये निवेश में मोतीलाल ओसवाल समूह और उसकी टीम खुद भी 20 प्रतिशत निवेश करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।