मदरसन सुमी सिस्टम्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ करीब चार गुना बढ़कर 1,268.31 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:52 IST2021-02-12T19:52:40+5:302021-02-12T19:52:40+5:30

Motherson Sumi Systems' third-quarter net profit nearly quadrupled to Rs 1,268.31 crore | मदरसन सुमी सिस्टम्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ करीब चार गुना बढ़कर 1,268.31 करोड़ रुपये

मदरसन सुमी सिस्टम्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ करीब चार गुना बढ़कर 1,268.31 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 12 फरवरी वाहन उपकरण विनिर्माता कंपनी मदरसन सुमी सिस्टम्स ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग चार गुना बढ़कर 1,268.31 करोड़ रुपये रहा।

मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएमएसएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने ऐसे परिचालन से पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 340.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी को परिचालन से होने वाली आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 17,092.44 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में परिचालन आय 15,000.10 करोड़ रुपये रही थी।

एमएसएसएल ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने दो जुलाई, 2020 को एक समूह पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी थी, जिसके तहत एमएसएसएल से एक नई कंपनी के रूप में मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (एमएसडब्ल्यूआईएल) अलग होगी।

मदरसन सुमी सिस्टम्स के अध्यक्ष विवेक चंद सहगल ने कहा, ‘‘हमारी वैश्विक टीम ने हमारे ग्राहकों को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी जबरदस्त प्रयास किया है। समीक्षाधीन तिमाही के आंकड़े उनकी कड़ी मेहनत और साथ ही मदरसन पर हमारे ग्राहकों के विश्वास को प्रतिबिंबित करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motherson Sumi Systems' third-quarter net profit nearly quadrupled to Rs 1,268.31 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे