मोरोपेन लैब पूंजी जुटाने की योजना में
By भाषा | Updated: April 24, 2021 21:38 IST2021-04-24T21:38:31+5:302021-04-24T21:38:31+5:30

मोरोपेन लैब पूंजी जुटाने की योजना में
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल दावा विनिर्माता मोरोपेन लैबोरेटरीज के निदेशक मंडल की शनिवार को बैठक होगी जिसमें धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी बीएसई शेयर बाजार को शुक्रवार को यह सूचना दी।
.इसमें कहा गया है कि 28 जनवरी को निदेशक मंडल धन जुटाने के प्रस्तावों पर विचार कर उनको मंजूरी देगा। इसके लिए एक या एक से अधिक तरीके अपनाए जा सकते हैं। कंपनी सार्वजनिक निर्गम, राइट्स निर्गम, वरीयता पर आवंटन और इस तरह के अन्य विकल्पों को अपना सकती है।
मोरोपेन 75 से अधिक देशों को औषधियां भेजती। इसे अमेरिका के औषधि विनियामक यूएसएफडीए और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे प्रमुख विनियामकों का प्रमाण-पत्र प्राप्त है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।