मूडीज ने एजीईएल के प्रस्तावित डॉलर पत्र को बीए3 रेटिंग दी

By भाषा | Published: August 27, 2021 03:23 PM2021-08-27T15:23:05+5:302021-08-27T15:23:05+5:30

Moody's assigns BA3 rating to AGEL's proposed dollar letter | मूडीज ने एजीईएल के प्रस्तावित डॉलर पत्र को बीए3 रेटिंग दी

मूडीज ने एजीईएल के प्रस्तावित डॉलर पत्र को बीए3 रेटिंग दी

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने अडाणी ग्रीन एनर्जी के प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर प्रवर प्रत्याभूत पत्र को बीए3 रेटिंग दी है। मूडीज की रेटिंग के पैमाने के अनुसार बीए रेटिंग को पर्याप्त जोखिम के अधीन माना जाता है। मूडीज ने एक बयान में कहा कि उसने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) द्वारा जारी किए जाने वाले प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर प्रवर प्रत्याभूत पत्र को बीए3 रेटिंग दी है। एजीईएल मुख्य रूप से यूएसडी पत्रों से मिली धनराशि का इस्तेमाल अपनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहायक कंपनियों द्वारा अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए करेगी। मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ साख अधिकारी अभिषेक त्यागी ने कहा कि एजीईएल के प्रस्तावित पत्रों को दी गई बीए3 रेटिंग कंपनी के पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह को दर्शाती है, जो दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) द्वारा समर्थित है। एजीईएल के ऋण प्रोफाइल को इसके शेयरधारकों - अडाणी समूह और टोटल एनर्जी का समर्थन प्राप्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moody's assigns BA3 rating to AGEL's proposed dollar letter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Moody