मंदी की आहट: RBI ने जीडीपी ग्रोथ रेट 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5 फीसदी किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2019 12:06 IST2019-12-05T12:02:53+5:302019-12-05T12:06:30+5:30

रिजर्व बैंक ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये नीतिगत रुख को उदार बनाए रखा है।

Monetary Policy Committee has decreased GDP projection from 6.1% to 5% for 2019-20 | मंदी की आहट: RBI ने जीडीपी ग्रोथ रेट 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5 फीसदी किया

फाइल फोटो

Highlightsरिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर पांच प्रतिशत किया। आरबीआई ने अक्टूबर तक हुई पांच समीक्षाओं में कुल मिलाकर 1.35 प्रतिशत की कटौती की है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेट्री पॉलिसी कमिटी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा।

आरबीआई ने इस साल लगातार पांच बार घटाने के बाद रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 5.15% पर बरकरार

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए रेपो रेट, रिवर्स रेट और बैंक रेट को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। आरबीआई ने ये फैसला अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा की तीन दिवसीय बैठक के बाद लिया। आरबीआई के इस फैसले से रेपो रेट 5.15%, रिवर्स रेपो रेट 4.90 और बैंक रेट 5.40% पर बरकरार है। आरबीआई के सभी छह सदस्यों ने दरों को घटाने के खिलाफ वोट दिया।

इससे पहले रिजर्व बैंक ने इस वर्ष फरवरी में रेपो दर में की गई 0.25 प्रतिशत की कटौती सहित अक्टूबर तक हुई पांच समीक्षाओं में कुल मिलाकर 1.35 प्रतिशत की कटौती की है। फरवरी से अक्टूबर 2019 तक की पांच समीक्षाओं में रेपो दर 6.50 प्रतिशत से घटकर 5.15 प्रतिशत पर आ गई। लेकिन इस दौरान बैंकों ने केवल 0.29 प्रतिशत कटौती ही आगे ग्राहकों तक पहुंचाई है

Web Title: Monetary Policy Committee has decreased GDP projection from 6.1% to 5% for 2019-20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे