Sensex crashes: निवेशकों को लगा 7 लाख करोड़ रुपये का चूना, 10 साल की बड़ी गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 19:22 IST2020-03-09T19:22:49+5:302020-03-09T19:22:49+5:30

दुनिया में लगतार फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण का आर्थिक गतिविधियों पर असर गहराने से भारत समेत दुनिया के शेयर बाजारों मे बड़ी गिरावट आयी व बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,941 अंक का गोता लगा गया कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 2,467 अंक से अधिक की गिरावट के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बड़ी गिरावट आयी।

Monday mayhem marks worst day for Sensex | Sensex crashes: निवेशकों को लगा 7 लाख करोड़ रुपये का चूना, 10 साल की बड़ी गिरावट

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 1,44,31,224.41 करोड़ रुपये था।

Highlightsसेंसेक्स पिछले बंद से 1,941.67 अंक यानी 5.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,634.95 अंक पर बंद हुआ।निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,451.45 अंक पर बंद हुआ।

नई दिल्ली/मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को अंक के हिसाब में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट से निवेशकों 7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।

दुनिया में लगतार फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण का आर्थिक गतिविधियों पर असर गहराने से भारत समेत दुनिया के शेयर बाजारों मे बड़ी गिरावट आयी व बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,941 अंक का गोता लगा गया कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 2,467 अंक से अधिक की गिरावट के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बड़ी गिरावट आयी।

अंत में सेंसेक्स पिछले बंद से 1,941.67 अंक यानी 5.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,634.95 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,451.45 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में इस बड़ी गिरावट से निवेशकों को कारोबार के अंत में 6,84,277.65 करोड़ रुपये की चपत लगी और बाजार पूंजीकरण 1,37,46,946.76 करोड़ रुपये पर आ गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 1,44,31,224.41 करोड़ रुपये था।

सऊदी अरब का शेयर बाजार गिरा, अरामको का शेयर 10 प्रतिशत टूटा

दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको का शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत टूटा। सऊदी अरब शेयर बाजार में शुरुआत के दौरान 9.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ कंपनी का शेयर नीचे आया। शेयर बाजारों में यह गिरावट तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच उत्पादन कटौती को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण आयी है। इससे तेल कीमतें भी नीचे आयी है। 

Web Title: Monday mayhem marks worst day for Sensex

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे