एक्शन में मोदी सरकार, चीन पर शिकंजा, कम कीमत वाले कब्जे और रोलर चेन आयात प्रतिबंध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2025 21:55 IST2025-05-26T21:55:11+5:302025-05-26T21:55:56+5:30

कब्जे का आयात मुख्य रूप से चीन, इटली और जर्मनी जैसे देशों से किया जाता है, जबकि चेन का आयात चीन, जर्मनी और जापान से किया जाता है।

Modi Government action crackdown China, low cost hinges and roller chain import ban | एक्शन में मोदी सरकार, चीन पर शिकंजा, कम कीमत वाले कब्जे और रोलर चेन आयात प्रतिबंध

file photo

Highlightsसाइकिल, मोटरसाइकिल और प्रिंटिंग प्रेस सहित विभिन्न मशीनों में किया जाता है।कब्जे की कीमत 280 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है, तो आयात प्रतिबंध लागू होंगे। 235 रुपये प्रति किलोग्राम से कम मूल्य वाले रोलर चेन और पुर्जों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है।

नई दिल्लीः सरकार ने सोमवार को चीन जैसे देशों से सस्ते आयात को हतोत्साहित करने के लिए एक निश्चित मूल्य से कम कीमत वाले कब्जे और रोलर चेन पर आयात प्रतिबंध लगा दिया। कब्जा एक हार्डवेयर घटक हैं, जिसका इस्तेमाल दरवाजे के पल्ले को फ्रेम से जोड़ने के लिए किया जाता है। रोलर चेन का उपयोग साइकिल, मोटरसाइकिल और प्रिंटिंग प्रेस सहित विभिन्न मशीनों में किया जाता है।

सरकार ने कहा कि अगर कब्जे की कीमत 280 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है, तो आयात प्रतिबंध लागू होंगे। इसी तरह अगर रोलर चेन की कीमत 235 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है, तो प्रतिबंध लागू होंगे। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा, ‘‘280 रुपये प्रति किलोग्राम से कम कीमत वाले कब्जे का आयात प्रतिबंधित है।’’

महानिदेशालय ने एक अन्य अधिसूचना में कहा कि 235 रुपये प्रति किलोग्राम से कम मूल्य वाले रोलर चेन और पुर्जों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन दोनों वस्तुओं के आयातकों को आयात मूल्य तय दरों से कम होने पर डीजीएफटी से अनुमति लेनी होगी। कब्जे का आयात मुख्य रूप से चीन, इटली और जर्मनी जैसे देशों से किया जाता है, जबकि चेन का आयात चीन, जर्मनी और जापान से किया जाता है।

Web Title: Modi Government action crackdown China, low cost hinges and roller chain import ban

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे